Home > Archived > पाक में अब तक 1800 से अधिक संदिग्ध हिरासत में

पाक में अब तक 1800 से अधिक संदिग्ध हिरासत में

इस्लामाबाद | पेशावर स्कूल में हुए हमले की पृष्ठभूमि में आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए सुरक्षा बलों ने अब तक 1800 से अधिक संदिग्ध चरमपंथियों को गिरफ्तार किया है। पेशावर हमले में 150 लोगों की मौत हो गई थी।
पाकिस्तान ने चरमपंथ को बर्दाश्त नहीं करने की नीति को आधार बना कर बीस सूत्री राष्ट्रीय कार्रवाई योजना (एनएपी) तैयार की है और हिंसा रोकने के लिए पुलिस एंव सुरक्षा बलों को तैनात किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक ‘खुफिया आधारित अभियान में 1859 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।’
साथ ही, उन्होंने बताया कि पंजाब में 958, सिंध में 244, इस्लामाबाद में 235, खबर पख्तूनख्वा में 234 और बलूचिस्तान में 188 संदिग्ध चरमपंथियों को पकड़ा गया। वहीं, सरकार ने आतंकवादियों की त्वरित सुनवाई के लिए सैन्य अदालतें भी गठित की हैं।


Updated : 24 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top