Home > Archived > भारत को अत्यंत आक्रामक विदेश नीति अपनाने की जरूरत नहीं: रिजिजू

भारत को अत्यंत आक्रामक विदेश नीति अपनाने की जरूरत नहीं: रिजिजू

भारत को अत्यंत आक्रामक विदेश नीति अपनाने की जरूरत नहीं: रिजिजू
X


नई दिल्ली |
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत शांति का प्रतीक है और ‘अत्यंत आक्रामक’ विदेश नीति अपनाने की कोई जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह में रिजिजू ने कहा, ‘भारत का विचार शांति का प्रतीक है। अत्यंत आक्रामक (विदेश) नीति अपनाने की कोई जरूरत नहीं है। पर नरम का मतलब कमजोर नहीं है। हमें हमारे इरादे में पक्का और मजबूत होना है।’ रिजिजू का बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया है कि भारत पाकिस्तान की तरफ से भारतीय चौकियों और नागरिक इलाकों में की जाने वाली गोलीबारी का ‘करारा’ जवाब देगा।
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि भारत का बुनियादी व्यवहार नरम है और उसे अपने पड़ोसियों के प्रति अत्यंत आक्रामक एजेंडा नहीं अपनाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘हमें युद्ध की स्थिति पर बिल्कुल भी सहमत नहीं होना चाहिए पर एक स्थायी शक्ति होने के साथ-साथ हमें मजबूत और जिम्मेदार बने रहना है।

Updated : 19 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top