Home > Archived > भारत को अगवानी करते हुए सारी दुनिया देखना चाहती है : बान की मून

भारत को अगवानी करते हुए सारी दुनिया देखना चाहती है : बान की मून

गांधीनगर | गुजरात में आज शुरू हुए वायब्रेन्त गुजरात शिखर सम्मेलन में विश्व के जिन तमाम प्रतिष्ठित नेताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई उनमें से एक हैं संयुक्त राष्ट्र के महामंत्री बान की मून। उन्होने भारत और पूरे विश्व के प्रति अपने विचार और आशाएँ व्यक्त की। विश्व के बदलते आर्थिक स्थिति और सभी देशों के साथ आने के बारे में अपने अपने विचार भी रखे। मून ने भारत को संयुक्त राष्ट्र का अहम साझेदार मानते हुए कहा की हम सभी भारत को विश्व की अगवानी करते हुए देखना चाहते हैं। शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र के महामंत्री बान की मून ने कहा, मैं आशा करता हूँ की समस्त विश्व और जनता एवं व्यापार जगत के दिग्गज जन महात्मा गांधी के जीवन दर्शन और विचारों से सीख लेंगे"। मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'स्मार्ट सीटीज़' कार्यक्रम तथा प्राकृतिक एवं अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए उनकी प्रशंसा करता हूँ। मुझे आशा है की उद्योग जगत के उचित कदमों से ना सिर्फ औद्योगिक सशक्तिकरण का रास्ता साफ होगा बल्कि समग्र एवं स्थायी विकास के द्वार भी खुलेंगे। उन्होने गुजरात की तारीफ करते हुए कहा की यह एक ऊर्जावान और सांस्कृतिक रूप से दृढ़ मूल्यों वाला राज्य है और कहा की यह ऐसा राज्य है जहां तकनीकों और औद्योगीकरण के साथ साथ साफ सुथरे ऊर्जा एवं पर्यावरण का ख्याल रखा जाता है तथा बेरोजगारों को रोजगार प्रदान होता है।

Updated : 11 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top