Home > Archived > पाकिस्तान: तेल टैंकर और बस में​ भिड़त से 57 लोगों की मौत

पाकिस्तान: तेल टैंकर और बस में​ भिड़त से 57 लोगों की मौत

पाकिस्तान: तेल टैंकर और बस में​ भिड़त से 57 लोगों की मौत
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के शहर कराची में आज सुबह एक तेल टैंकर और बस के टकरा जाने से 57 लोगों की मौत हो गई । जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए हैं। कराची के पुलिस आयुक्त शोएब सिद्दकी ने बताया ​ बस सुपर हाइवे लिंक पर कराची से शिकारपुर जा रही थी। तभी सामने से तेज रफ्तार में एक तेल टैंकर आ रहा था। रफ्तार ज्यादा होने की वजह से टैंकर का ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद दोनों ही गाड़ियों में आग लग गई। आग लगने से बस में सवार सभी लोग बुरी तरह झुलस गए।
बस यात्रियों से ठसाठस भरी थी। कुछ यात्री बस के छत पर भी सवार थे। छत पर बैठे कुछ यात्री अपनी जान बचाने के लिए कूद गए। जबकि बस के भीतर सवार 57 लोग बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौत हो गई। इनमें से ज्यादातर बच्चे और महिलाएं थीं।

Updated : 11 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top