Home > Archived > भिण्ड-इटावा लाइन पर रेल गाड़ी दौड़ाने की जोरदार तैयारियां

भिण्ड-इटावा लाइन पर रेल गाड़ी दौड़ाने की जोरदार तैयारियां

ग्वालियर। भिण्ड-इटावा रेल लाइन के दूसरी बार निरीक्षण के दौरान सरंक्षा आयुक्त संतुष्ट दिखाई दिए एवं उन्होंने मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इस पर स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने भिण्ड-इटावा रेल लाइन पर दो यात्री रेलगाडिय़ों को दौड़ाने के लिए तैयारियां प्रारम्भ कर दीं हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जनवरी माह में भिण्ड-इटावा रेल लाइन पर रेलगाड़ी चलाई जाएगी।
उल्लेखनीय है पिछले बीस वर्षों से गुना-इटावा रेल लाइन का कार्य चल रहा था। लेकिन किन्हीं कारणों से इस लाइन को तैयार करने में विलम्ब हुआ। 30 दिसम्बर को कानपुर की आईआईटी टीम द्वारा चम्बल पुल के पिलर की जांच रिपोर्ट पेश मिलने के बाद पुन: सरंक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने 75 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से रेलगाड़ी चलाकर रेल लाइन को हरी झण्डी दे दी और मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा। इसके बाद से ही स्थानीय अधिकारियों द्वारा इस रेल लाइन पर रेलगाड़ी दौड़ाने की गतिविधियां तेज कर दी गई हैंं। सूत्रों का कहना है कि इस रेल लाइन पर जनवरी माह में इन्दौर इन्टरसिटी और भिण्ड-कोटा पैंसेजर को इटावा तक ले जाया जाएगा। जिसके लिए परिचालन विभाग द्वारा इन रेल गाडिय़ों को इटावा तक ले जाने की तैयारियां तेज कर गईं हैं। सूत्रों का कहना है कि रेलवे बोर्ड को सरंक्षा आयुक्त की रिपोर्ट मिलते ही इस लाइन पर कभी भी रेलगाड़ी चलाने के निर्देश मिल सकते हैं।

''सरंक्षा आयुक्त का निरीक्षण सफल रहा है। जनवरी माह में रेलगाड़ी प्रारम्भ हो सकती है।''
नवीन बाबू
सीपीआरओ इलाहाबाद

Updated : 1 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top