Home > Archived > सानिया मिर्जा ने जीता पहला यूएस ओपन खिताब

सानिया मिर्जा ने जीता पहला यूएस ओपन खिताब

वॉशिंगटन। भारत की शीर्ष टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने रिकॉर्ड तो़ड प्रदर्शन करते हुए करियर का पहला यूएस ओपन खिताब अपने नाम कर लिया। सानिया ने शुक्रवार को खेले गए फाइनल में उन्होने अपने जोडीदार ब्रुनो सेाअर्स के साथ मिलकर अबीगेल स्पीयर्स और सांटियागो गोंजालेज को तीन सेटों में 6-1, 2-6, 11-9 (टाई ब्रेकर) से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया।
सानिया का यह तीसरा खिताब है। हालांकि, स्पीयर्स और गोंजालेज ने सानिया और ब्रुनो को कडी टक्कर दी। पहला सेट सानिया-ब्रुनो की जोडी ने जीता, लेकिन स्पीयर्स और उनके जोडीदार ने जबर्दस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट 2-6 से जीत लिया।
तीसरा सेट काफी रोमांचक रहा और फैसला टाई ब्रेकर में जाकर हुआ। सानिया मिर्जा और ब्रुनो सेाअर्स पहली बार किसी टूर्नामेंट में जोडी बनाकर हिस्सा लिया। खिताब जीतने के बाद सानिया ने ब्रुनो के साथ खेलने में मजा आया।
मुझे नहीं पता की वह इतने साल तक मेरे साथ क्यों नहीं खेले। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल में हिस्सा लेंगे। 

Updated : 6 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top