Home > Archived > मंगलयान ने भेजी मंगल की पहली तस्वीर

मंगलयान ने भेजी मंगल की पहली तस्वीर

मंगलयान ने भेजी मंगल की पहली तस्वीर
X

बेंगलूरु | भारत के मार्स ओर्बिटर मिशन (एमओएम) ने पहले ही प्रयास में लाल ग्रह की कक्षा में स्थापित होने का नया इतिहास रचने के दूसरे दिन आज मंगल ग्रह की पहली तस्वीरें भेजी हैं ।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने लाल ग्रह की तस्वीरों के साथ ट्विट किया , ‘ मंगल की पहली तस्वीर , 7300 किलोमीटर की उंचाई से वहां का नजारा सुंदर है।’ अंतरिक्ष यान मंगलयान इस समय कक्षा में मंगल ग्रह का चक्कर लगा रहा है और मंगल ग्रह से इसकी न्यूनतम दूरी 421. 7 किलोमीटर है तथा अधिकतम दूरी 76, 993. 6 किलोमीटर है।
कक्षा का झुकाव मंगल ग्रह की भूमध्यवर्ती क्षेत्र में 150 डिग्री के वांछित स्तर पर है। इस कक्षा में मंगलयान को मंगल ग्रह का एक चक्कर लगाने में 72 घंटे , 51 मिनट और 51 सेकेंड का समय लगता है । इसरो ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आने वाले सप्ताहों में मंगलयान के पांच वैज्ञानिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए अंतरिक्ष यान का मंगल ग्रह की कक्षा में पूरा परीक्षण किया जाएगा। 

Updated : 25 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top