Home > Archived > भारत-चीन के बीच हो सकते हैं कई समझौते

भारत-चीन के बीच हो सकते हैं कई समझौते

भारत-चीन के बीच हो सकते हैं कई समझौते
X

नई दिल्ली | चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग बुधवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुछ वक्त महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में गुजारेंगे। चीनी राष्ट्रपति की इस यात्रा से कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने के आसार हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने चीनी राष्ट्रपति की भारत यात्रा का विवरण देते हुए बताया कि शी चिनफिंग 17 सितम्बर को अहमदाबाद पहुंचेंगे जहां प्रधानमंत्री उनके होटल पहुंचने पर अगवानी करेंगे।उन्होंने बताया कि दोनों नेता एकांत में वार्तालाप करेंगे और गांधी जी के साबरमती आश्रम में कुछ वक्त गुजारेंगे। मोदी चीनी राष्ट्रपति के सम्मान में निजी भोज देंगे। प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले दोनों नेताओं की मौजूदगी में कुछ समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे। रात्रि भोज के बाद शी चिनफिंग नई दिल्ली रवाना होंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि अगले दिन 18 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत के बाद हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी जिसमें सीमा विवाद के समाधान और वास्तविक नियंत्रण रेखा के उल्लंघन की घटनाओं सहित सभी द्विपक्षीय लंबित मुद्दों तथा व्यापार एवं निवेश के संभावनाओं पर लंबी बातचीत होगी और कई समझौतों पर भी हस्ताक्षर होंगे। चिनफिंग की राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात होगी। 

Updated : 16 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top