Home > Archived > मुक्केबाजी का खोया गौरव वापस लायेंगे: संदीप जाजोदिया

मुक्केबाजी का खोया गौरव वापस लायेंगे: संदीप जाजोदिया

नई दिल्ली । बाक्सिंग इंडिया के नये अध्यक्ष संदीप जाजोदिया ने कहा कि पिछले कुछ साल से यह खेल अनाथ हो गया था लेकिन वह स्वच्छ प्रशासन के जरिये इसे ढ़र्रे पर लायेंगे। उन्होंने कहा कि मैने यह चुनौती ली क्योकि दिसंबर 2012 में निलंबन के बाद से भारतीय मुक्केबाजी गर्त में चली गई थी। मुख्य प्रायोजक होने के नाते मैं सब देख रहा था और खेल का खोया गौरव लौटाने के लिये कुछ करना जरूरी था। नुकसान खिलाड़ियों का हो रहा था जिन्हें मैं अब कह सकता हूं कि एशियाई खेलों में उनके तिरंगे तले खेलने की उम्मीद है। पिछले छह साल से भारतीय मुक्केबाजी के मुख्य प्रायोजक मोनेट इस्पात समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जाजोदिया ने हितों के टकराव के आरोपों को खारिज करते हुए मुक्केबाजों की वित्तीय स्थिति बेहतर करने का वादा किया।
गौरतलब है कि जाजोदिया को बाक्सिंग इंडिया का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। बाक्सिंग इंडिया ने कल हुए चुनाव के जरिये निलंबित भारतीय अमैच्योर मुक्केबाजी महासंघ की जगह ली। एआईबीए अभी बाक्सिंग इंडिया को अस्थायी मान्यता देने में कुछ समय और लेगा।

Updated : 12 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top