Home > Archived > पहली बारिश ने ही खोली घटिया निर्माण की पोल

पहली बारिश ने ही खोली घटिया निर्माण की पोल

कई स्थानों से तहसील भवन में आ रहा है पानी

पिछोर । कस्बे में राजस्व कार्यों के लिये बनाये गए तहसीलदार कार्यालय की नव निर्मित इमारत पहली बारिश में ही घटिया निर्माण की पोल खोलती दिखाई दे रही है, 20 लाख की लागत से निर्मित इमारत में बारिश का पानी कई स्थानों से गिर रहा है। पिछोर कस्बे में गतवर्ष तहसीलदार कार्यालय का निर्माण कराया गया था जिसका लोकार्पण तात्कालीन सांसद यशोधरा राजे ने किया था, इस इमारत के निर्माण में तीन वर्ष का समय लगा, निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा किये गये घटिया निर्माण की शिकायत तात्कालीन मण्डल अध्यक्ष अमरेश शर्मा ने की थी लेकिन प्रशासन ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया, घटिया सामग्री के निर्माण के कारण पहली बारिश में ही इस इमारत में अनेक स्थानों से बारिश का पानी चू रहा है जिससे कार्यालय में रखे दस्तावेज भीगने का डर सता रहा है, इस संबंध में यहां पदस्थ नायब तहसीलदार आर एस राजपूत ने बताया कि दीवारों से पानी आने की शिकायत पीडब्ल्यूडी को भेजी गई है।

Updated : 9 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top