Home > Archived > भ्रष्टाचार के खिलाफ संदेश देती है सिंघम रिटर्न्‍स: अजय देवगन

भ्रष्टाचार के खिलाफ संदेश देती है सिंघम रिटर्न्‍स: अजय देवगन

भ्रष्टाचार के खिलाफ संदेश देती है सिंघम रिटर्न्‍स: अजय देवगन
X

जयपुर | अभिनेता अजय देवगन का मानना है कि उनकी आगामी फिल्म सिंघम रिटर्न्‍स भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोगों के मन में मौजूद भावना को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगी। सिंघम रिटर्न्‍स वर्ष 2011 में इसी नाम से आई हिट एक्शन फिल्म सिंघम का सीक्वल है।
देवगन (45) ने कहा कि लोग फिल्म, फिल्म की कहानी और इसकी नाटकीयता को जरूर पसंद करेंगे। देवगन ने कहा, चरित्र वही हैं लेकिन फिल्म का बाकी का हिस्सा भिन्न है और वास्तविकता के ज्यादा करीब भी है। फिल्म में कहीं ज्यादा नाटकीयता और वास्तविकता के करीब एक्शन दृश्य हैं। मेरा मानना है कि लोग फिल्म से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।
फिल्म में सुपरस्टार अजय देवगन मुंबई से दुश्मनों के सफाए के लिए खतरनाक अपराधियों से लड़ते दिखेंगे। अभिनेता ने कहा कि सिंघम रिटर्न्‍स समाज में मौजूद भ्रष्टाचार और पापियों के खिलाफ संदेश देती है। यह फिल्म इसी स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बार सिंघम रिटर्न्‍स में काले धन का ताजा मामला उठाया गया है।
उन्होंने दावा किया कि फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज किए जाने के लायक है। मेरा विश्वास है कि लोग फिल्म को और हमारी टीम के काम को जरूर पसंद करेंगे। वे फिल्म में उठाए गए मुद्दे से खुद को फिल्म से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।
फिल्म में देवगन की साथी कलाकार करीना कपूर ने कहा कि इस फिल्म का रोमांटिक हिस्सा सिंघम की तुलना में ज्यादा बेहतर है। फिल्म में उन्हें उनकी भूमिका बेहद पसंद है।

Updated : 8 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top