Home > Archived > सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक सामग्री डाली तो पुलिस करेगी कार्रवाई

सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक सामग्री डाली तो पुलिस करेगी कार्रवाई

ग्वालियर । फेसबुक, वाट्स एप एवं अन्य इंटरनेट सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध अब ग्वालियर पुलिस स्वयं संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करेगी। इस तरह के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिए।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने जनकगंज, ग्वालियर, मुरार, गोले का मन्दिर, पड़ाव, माधौगंज एवं बहोड़ापुर थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बीट में पदस्थ विवेचना अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विवेचना अधिकारियों से बीट वाईज लूट, नकबजनी, चोरी के प्रकरणों मे की जा रही विवेचना तथा निगरानी बदमाशों की नियमित चैकिंग, किरायेदार एवं घरेलू नौकरों के सत्यापन संबंधी जानकारी ली एवं जेल से छूटने वाले अपराधियों की भी नियमित चैकिंग करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मादक पदार्थों का व्यापार करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाने के आदेश भी दिए।
एसएसपी ग्वालियर द्वारा बीट प्रभारियों को प्रभावी वाहन चैकिंग, पेट्रोलिंग, रात्रि गस्त, चिन्हित बदमाशों की चैकिंग, क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों को रोकने के लिये कार्य योजना, कम्युनिटी पुलिसिंग, स्थाई वारण्टी/फरारी बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। जुआ, सट्टा, शराब एवं अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा एच.एस. की नियमित चैकिंग, गुण्डा, बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्या लेकर आने वाले व्यक्ति से पुलिस का अच्छा व्यवहार करना चाहिए जिससे समाज में पुलिस की अच्छी छवि बनेगी और आम जनता पुलिस से अधिक से अधिक जुड़ेगी।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को अपने व्यावसायिक दायित्वों का भली भांति ज्ञान होना एवं उनका दृढ़ता पूर्वक पालन करना, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कर्तव्यों का निष्पादन करना, संवैधानिक प्रावधानों, कानून एवं विभागीय निर्देशों की जानकारी होना चाहिए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर पश्चिम), मो. यूसुफ कुरैशी, नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा राहुल लोढ़ा, नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर वी.एस. रघुवंशी, नगर पुलिस अधीक्षक मुरार अखिलेश रैनवाल एवं थाना प्रभारी व बीट प्रभारी उपस्थित थे।

Updated : 3 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top