Home > Archived > मजबूती पर बंद हुए बाजार, निफ्टी 7,950 के पार

मजबूती पर बंद हुए बाजार, निफ्टी 7,950 के पार

मजबूती पर बंद हुए बाजार, निफ्टी 7,950 के पार
X

मुंबई | आज बेंचमार्क सूचकांक लगातार 6 सत्रों में बढ़त के साथ बंद हुए। इसके साथ आज अगस्त के वायदा एवं विकल्प कारोबार का भी अखिरी दिन था। दोनों बेंचमार्क सूचकांक आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए है। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 78 अंकों की तेजी के उछाल के साथ 26,638 के स्तर पर बंद हुआ, इससे पहले सूचकांक ने दिनभर के कारोबार का नई ऊंचाई 26,674.38 पर भी कारोबार किया। फरवरी 2014 के बाद से बेंचमार्क सूचकांक में करीब 27 फीसदी की मजबूती आई है। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 18 अंक चढ़कर 7,954 पर बंद हुआ।
फरवरी के बाद से अब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से भारी लिवाली देखने को मिली है, निवेशकों ने अब तक भारतीय इक्विटी में 77,684 करोड़ रुपये झौंके। साथ ही नियामक के ओर से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस महीने में 26 अगस्त तक 6,408 करोड़ रुपये की लिवाली की गई। कल गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाजार बंद रहेंगे। जापान के शेयरों में आज गिरावट पर कारोबार हुआ।
बेंचमार्क सूचकांक निक्केई 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 15,459.86 पर बंद हुआ। टॉपिक्स 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,280.74 पर और जेपीएक्स निक्केई 400, 0.5 फीसदी गिरकर 11,630.32 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 60.53 पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई कैपिटल गुड्स, ऑइल ऐंड गैस और एफएमसीजी सूचकांक में करीब 1 फीसदी की तेजी रही। हलांकि, बीएसई रियल्टी, आईटी और मेटल सूचकांक में एक से दो फीसदी के बीच गिरावट रही। एचपीएलसी, बीपीसीएल और आईओसीएल का शेयर 1 से 3 फीसदी मजबूत हुआ जबकि गेल के शेयर में 2 फीसदी से अधिक की तेजी रही। बीएचईएल का शेयर बीएसई में सर्वाधिक 5 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ जबकि एलऐंडटी का शेयर करीब 2 फीसदी सुधरा।
हीरोमोटो, टाटा मोटर्स और मारुति सुजूकी का शेयर 1 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ। ओएनजीसी, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, एचयूएल और आईटीसी का शेयर भी बढ़त पर बंद हुआ। टाटा पावर, टाटा स्टील, एसबीआई, इन्फोसिस और एनटीपीसी का शेयर 1 से 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

Updated : 28 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top