Home > Archived > भारत और पाकिस्तान के बीच तीन दिवसीय जलवार्ता निष्कर्षविहीन

भारत और पाकिस्तान के बीच तीन दिवसीय जलवार्ता निष्कर्षविहीन

नई दिल्ली | भारत और पाकिस्तना के बीच पनबिजली परियोजनाओं पर तीन दिवसीय वार्ता बिना किसी ठोस नतीजे के ही समाप्त हो गई । हालांकि उम्मीद है कि दोनों पक्षों के बीच दिल्ली में अगली बैठक में कोई हल निकाली जाए। उल्लेखनीय है कि झेलम और चिनाब नदियों पर किशनगंगा बांध और चार अन्य पनबिजली परियोजनाओं के डिजाइन पर लाहौर में तीन दिवसीय वार्ता का आयोजन किया गया था जो निष्कर्षविहीन रहा।
सिंधु जल आयोग के आयुक्त के. वोहरा के नेतृत्व वाला 10 सदस्यों का भारतीय शिष्टमंडल आज वहां से भारत लौटेगा। इस वार्ता में पाकिस्तानी शिष्टमंडल की अध्यक्षता सिंधु जल आयुक्त मिरजा आसिफ बेग कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि इस वार्ता से कोई बड़ी प्रगति हासिल नहीं हुई, हमने अपनी आपत्तियां पेश की और भारतीय दल ने उनपर विचार करने पर सहमति दी । बेग ने बताया कि वार्ता सकारात्मक लहजे के साथ समाप्त हुई और हम अक्तूबर में वार्ता के अगले दौर में पाकिस्तान के एतराज पर चर्चा करेंगे और उसका हल खोजेंगे। उन्होंने कहा कि हम आशावादी हैं कि भारत हमारी चिंताएं दूर करेगा और मामले का हल अंतरराष्ट्रीय अदालत में गए बगैर हो जाएगा। अगर हमारी चिंताओं का समाधान नहीं किया गया तो हमारे पास अंतरराष्ट्रीय अदालत में जाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा।

Updated : 27 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top