Home > Archived > भारत-पाक को आपसी बातचीत से सुलझाने होंगे सभी मसलें : बान की मून

भारत-पाक को आपसी बातचीत से सुलझाने होंगे सभी मसलें : बान की मून

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत निरस्त होने और सीमा पर पाक के तरफ से लगातार यु्द्धविराम उल्लंघन के मसलों को आपसी बातचीत के शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की सलाह दी है। दरअसल, भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के कश्मीरी अलगाववादियों के साथ बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 25 अगस्त को इस्लामाबाद में दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर पर होने वाली बातचीत को निरस्त कर दिया। वहीं, मून ने युद्धविराम उल्लंघन और बातचीत निरस्त होने संबंधी सवाल के जवाब में दोनों पक्षों से शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दों का निपटारा करने की अपील की। हालांकि उन्होंने इस विषय में अपनी भूमिका के बारे में कुछ भी नहीं कहा। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान अगस्त में ही करीब 23 बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है। भारत के रक्षामंत्री अरुण जेटली ने भी पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की बात कही थी।

Updated : 26 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top