Home > Archived > फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

पीएमटी फर्जीकाण्ड

ग्वालियर। पीएमटी फर्जीवाड़े में फरार चल रहे आरोपियों पर पुलिस शिकंजा कसती जा रही है। वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को उन आरोपियों पर तीन-तीन हजार का इनाम घोषित किया है जो लगातार पुलिस से बचते आ रहे हैं। उधर पुलिस महानिरीक्षक ने हत्या, हत्या का प्रयास आदि के आरोपियों पर इनाम राशि बढ़ाकर दस-दस हजार रुपए कर दी है।
पीएमटी फर्जीवाड़ा में जिन आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है। इनमें सोमारिया खोटे,सुआलाल अवासिया पुत्र लच्छाराम निवासी शिव कॉलोनी तहसील सेंधवा जिला बड़वानी मप्र, शंकरलाल बालके पुत्र बिशनलाल निवासी ग्राम भूलगांव, तहसील राजपुर,जिला बडवानी मप्र,जगदीश प्रसाद पुत्र मदनलाल चौधरी, निवासी ग्राम रामचन्द्र का पुरा जौरा, जिला मुरैना मप्र, मेहताब सिंह पुत्र कोक सिंह गुर्जर, निवासी ग्राम जिगनी, जिला मुरैना मप्र, गंधर्व सिंह पुत्र चकपाल सिंह निवासी चक चंदोखर तहसील गोहद, जिला भिण्ड मप्र इन सभी आरोपियों पर थाना झांसीरोड में अपराध क्रमांक 449/13 धारा 419, 420, 468, 471, 120बी, 201 तहत 3/4 परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।

ये हैं हत्या, हत्या के प्रयास एवं मारपीट के आरोपी
रघुराज, रामवरण,नारायण सिंह गुर्जर आदि इन सभी पर थाना हस्तिनापुर में अपराध क्रमांक 57/13 धारा 302,307,147,148,149 भादंवि 25,27 आम्र्स एक्ट में गिरफ्तारी मामला दर्ज है। इन पर दस-दस हजार रूपये का इनाम पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्वालियर रेंज द्वारा घोषित किया गया है।
आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में भेजा
फर्जी तरीके से पीएमटी पास करने वाले उपेन्द्र शर्मा व मुन्नाभाई सुरेन्द्र सिंह के पिता रामस्वरूप मौर्य को प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी महेश झा ने पुलिस अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया। 2008 बैच के छात्र उपेन्द्र शर्मा को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। सोल्वर को बिठाकर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उपेन्द्र को न्यायालय ने 28 तक पुलिस अभिरक्षा में वहीं रामस्वरूप मौर्य को 27 तक पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है। 

Updated : 26 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top