Home > Archived > भारत-इंग्लैंड पहला एकदिवसीय मैच बारिश के कारण रद्द

भारत-इंग्लैंड पहला एकदिवसीय मैच बारिश के कारण रद्द

ब्रिस्टल। पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के तहत भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला पहला एकदिवसीय मैच आज बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।
ब्रिस्टल में पूरी रात बारिश हुई और अब भी बूंदाबांदी जारी है। भारतीय समयानुसार 6 बजकर 25 मिनट पर अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया और मैच रद्द करने की घोषणा कर दी। भारत के लिए यह दौरा अब तक बेहद खराब रहा है और टीम को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि टेस्ट श्रृंखला में मिली हार के बाद टीम ने मिडिलसेक्स काउंटी टीम के खिलाफ एक मात्र अभ्यास मैच जरूर 95 रनों से जीता। बेहद खराब दौर से गुजर रहे विराट कोहली ने इस मैच में 71 रनों की पारी खेल कर फॉर्म में लौटने का संकेत भी दिया।



Updated : 25 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top