Home > Archived > भारतीय नौसेना में शामिल हुआ पनडुब्‍बी रोधी युद्धक पोत आईएनएस कमोर्ता

भारतीय नौसेना में शामिल हुआ पनडुब्‍बी रोधी युद्धक पोत आईएनएस कमोर्ता

भारतीय नौसेना में शामिल हुआ पनडुब्‍बी रोधी युद्धक पोत आईएनएस कमोर्ता
X

विशाखापत्तनम | स्वदेशी निर्मित पहले पनडुब्बी रोधी युद्धक पोत आईएनएस कमोर्ता को रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने स्थित नौसैनिक गोदी में सेवा में शामिल किया। पोत का निर्माण कोलकाता स्थित मेसर्स गार्डेन रीच शिपयार्ड ने किया है।
इस मौके पर अरुण जेटली ने कहा कि 'मैं इस बात को लेकर आश्‍वस्‍त हूं कि आईएनएस कामोर्ता देश की सेवा में लंबे समय तक अपना योगदान देगा। उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र में शांति के लिए हमारी तैयारी हमेशा इस बात को सुनिश्चित करेगी और हमारी सेना इस दिशा में समुचित भूमिका निभा रही है। खासकर तब जब भारत अपने अशांत पड़ोसियों के बीच अवस्थित है।
उन्‍होंने कहा कि इस पोत का नब्‍बे फीसदी निर्माण स्‍वदेश में किया गया है। इसका डिजाइन और निर्माण कोलकाता के गार्डेन रीच शिपबिल्‍डर्स एंड इंजीनियर्स में किया गया है। जोकि हमारा एक सर्वोत्‍तम शिपबिल्डिंग यार्ड्स है।
पूर्वी नौसेना कमान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कमोर्ता पनडुब्बी रोधी युद्धक पोत भारतीय नौसेना के आंतरिक संगठन ‘डायरेक्टोरेट आफ नेवल डिजाइन’ द्वारा डिजाइन किये गए चार पोतों में से पहला है।

Updated : 23 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top