Home > Archived > बिहार में बाढ़ का कहर जारी, 200 घर कोसी में समाये

बिहार में बाढ़ का कहर जारी, 200 घर कोसी में समाये

बिहार में बाढ़ का कहर जारी, 200 घर कोसी में समाये
X

पटना | बिहार में बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार का शोक कहे जाने वाले कोसी नदी का तबाही जारी है। पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अंचल के कठडुमर पंचायत के दह गांव के करीब 200 घर कोसी के कटाव से अब तक नदी में समा चुके हैं। दिनोंदिन तीव्र गति से कटाव जारी है। दह गांव के लोग दहशत में हैं। मुखिया गोपाल कुमार बिन्द सहित करीब 200 ग्रामीणों ने जिलाधिकारी,कमिश्नर आदि को आवेदन देकर कटाव निरोधी कार्य युद्धस्तर पर कराने की मांग की हैं.कटाव के कारण पौराणिक दुर्गा मंदिर का भी स्तित्त्व खतरे में हैं। कटाव एवं बाढ़ पीड़ित खुले आकाश के नीचे चिलचिलाती धुप एवं बारिश में सपरिवार रहने को मजबूर हैं.गांव एवं आस पास के क्षेत्र में डायरिया फ़ैल जाने के बावजूद चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। पीड़ित परिवार ग्रामीण चिकत्सक के भरोसे जीवन एवं मौत से जूझ रहे हैं.सरकारी सहायता नदारद है।

Updated : 22 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top