Home > Archived > हमें भारतीय क्रिकेट टीम के साथ धैर्य रखना होगा: गावस्कर

हमें भारतीय क्रिकेट टीम के साथ धैर्य रखना होगा: गावस्कर

हमें भारतीय क्रिकेट टीम के साथ धैर्य रखना होगा: गावस्कर
X

नई दिल्ली | भारत को चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पारी की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जिससे टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर उसका खराब प्रदर्शन जारी रहा लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर युवा खिलाड़ियों की आलोचना करने को तैयार नहीं हैं और उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उन पर भरोसा रखें।
गावस्कर ने कहा, ‘टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है क्योंकि दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों ने कुछ साल पहले संन्यास ले लिया। इन युवाओं के लिए उनकी जगह लेना मुश्किल है। हमें उनके साथ थोड़ा धर्य रखना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सहमत हूं कि भारत पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में जूझ रहा है। लेकिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की मौजूदगी में भी भारत 2011 में इंग्लैंड से 0-4 से हार गया था और इसके बाद आस्ट्रेलिया से भी इसी अंतर से हारा। इसलिए मैं मौजूदा खिलाड़ियों पर उंगुली नहीं ऊठाउंगा।’
इंग्लैंड के आफ स्पिनर मोइन अली ने ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरी पारी में 39 रन देकर चार विकेट चटकार भारतीय हार की नींव रखी लेकिन गावस्कर यह मानने को तैयार नहीं है कि भारतीय अब स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं हैं।

Updated : 12 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top