Home > Archived > मैं भारतीय हूं और मरते दम तक रहूंगी: सानिया मिर्जा

मैं भारतीय हूं और मरते दम तक रहूंगी: सानिया मिर्जा

मैं भारतीय हूं और मरते दम तक रहूंगी: सानिया मिर्जा
X

हैदराबाद। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने उन्हें तेलंगाना का ब्रांड दूत बनाए जाने पर राजनीतिज्ञों की आपत्ति पर करारा जवाब देते हुए कहा कि उनका परिवार एक सदी से भी ज्यादा समय से हैदराबाद में रह रहा है और उन्हें बाहरी करार देना निंदनीय है। सानिया को मंगलवार को ही नए राज्य तेलंगाना का ब्रांड दूत बनाया गया जिस पर राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है। भाजपा नेता के. लक्ष्मण ने यह कहकर विवाद को जन्म दिया कि क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी के बाद पाकिस्तान की बहू होने के कारण सानिया इस सम्मान की हकदार नहीं है।सानिया ने एक बयान में कहा कि मैं बहुत दुखी हूं कि मुझे मेरे राज्य तेलंगाना का ब्रांड दूत बनाये जाने के छोटे से मसले पर मीडिया और बड़े राजनीतिज्ञों का इतना बहुमूल्य समय बर्बाद हो रहा है। मेरा मानना है कि यह कीमती समय राज्य और देश के और जरूरी मसलों को सुलझाने पर खर्च होना चाहिये। उन्होंने कहा कि उनके पूर्वजों ने हैदराबाद को काफी कुछ दिया है और मलिक से शादी के बावजूद वह भारत की नागरिक है। उन्होंने कहा कि मैने शोएब मलिक से शादी की जो पाकिस्तान से है। मैं भारतीय हूं और मरते दम तक रहूंगी।

Updated : 24 July 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top