Home > Archived > रेलवे में 2,500 टीटीई की भर्ती जल्द

रेलवे में 2,500 टीटीई की भर्ती जल्द

नई दिल्ली | भारतीय रेल की स्थिती सुधारने के लिए आने वाले दिनों में भर्ती की योजना बनाई गई है । 2,500 टीटीई की भर्ती करने की योजना को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। हाल के वर्षों में इस पद के लिए यह सबसे बड़ी भर्ती होगी।
रेलवे द्वारा किए एक जांच अभि‍यान में पता चला है कि रेलवे के पैसेजरों की तादाद में कमी दर्ज की गई है, जबकि हकीकत में ट्रेनें पूरी तरह से यात्रियों से भरी होती हैं। इस साल अप्रैल-मई में ट्रेन पैसेंजरों की संख्या में 19 मिलियन की कमी आई जिसका मुख्य कारण बेटिकट यात्रा करने वाले पैसेंजरों की तादाद बढ़ गई है। इस समस्या से निपटने के लिए ही रेलवे ने इस तरह की भर्ती की योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू किया है। वैसे, रेलवे में करीब 6000 टीटीई की भर्ती की योजना है, इसके पहले चरण में 2500 टीटीई की भर्ती की जाएगी।


Updated : 16 July 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top