Home > Archived > मुडिय़ाखेड़ा में तीन घरों में आग, लाखों का नुकसान

मुडिय़ाखेड़ा में तीन घरों में आग, लाखों का नुकसान

एक घंटे की मशक्कत के बाद दो दमकल वाहनों ने पाया काबू, कारण अज्ञात

मुरैना। शनिवार की दोपहर स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के ग्राम मुडिय़ाखेड़ा स्थित तीन कच्चे घरों में आग लग गई। आग पर दो दमकल वाहनों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों घरों में रखा लाखों रूपये कीमत का सामान जलकर नष्ट हो गया। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मुडिय़ाखेड़ा की जाटव बस्ती में रहने वाले रामबरन जाटव के छप्पर में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद आग पड़ौस में रहने वाले वकील सिंह जाटव और रामविलास जाटव के कच्चे घरों तक जा पहुंची। आग की भयावहता को देखकर तीनों घरों के लोग घरों से बाहर आए और अपने मवेशियों को भी बाहर निकाल लिया, लेकिन घरों में रखा भूसा, कई क्विंटल अनाज सहित गृहस्थी का सामान आग की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों की सूचना पर मुरैना से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना के दौरान किसी के झुलसने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Updated : 13 July 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top