Home > Archived > प्राध्यापक के घर से लाखों की चोरी

प्राध्यापक के घर से लाखों की चोरी

ग्वालियर। गुरूपूर्णिमा के दिन गुरू के दर्शन के लिए गए एक प्राध्यापक के घर में चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। प्राध्यापक जब वापस घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला लगा हुआ था और घर के अन्दर के ताले टूटे हुए थे। जानकारी के अनुसार न्यू जीवाजी नगर निवासी जीएस तोमर पुत्र अजीत सिंह तोमर अपने परिवार के साथ गुरू के दर्शन के लिए सुबह 9 बजे मौ चले गए थे। वह जब दोपहर करीब दो बजे वापस लौटकर आए तो मुख्य दरवाजे का ताला लगा रहा और चोर दरवाजे के ऊपर बनी खिड़की से अन्दर पहुंच गए और अन्दर कमरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर तथा दो लाख पचास हजार रूपए नगद ले गए। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 12 लाख रूपए बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

तीन अन्य स्थानों पर भी चोरी
देहात एवं शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं। पुलिस इन वारदातों पर अकुंश लगाने में असफल दिखाई पड़ रही है। जानकारी के अनुसार उटीला थाना क्षेत्र अन्तर्गत सौंसा निवासी गजेन्द्र पुत्र हरकंठ यादव उम्र 42 वर्ष के घर में चोरों ने सेंध लगा कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसमें सोने-चांदी के जेवर कुल एक लाख रूपए चोर ले गए। उधर मुरार थाना क्षेत्र अन्तर्गत पाताली हनुमान के पीछे रहने वाले सूबेदार पुत्र रंजीत उम्र 36 वर्ष के घर से चोर घर का सामान कुल 20 हजार रूपए का चोरी कर ले गए। महाराजपुरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत शा.मा.विद्यालय भदरोली स्कूल से दो भगोने चोरी हो गए। स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील पुत्र प्रेमदत्त शर्मा 51 वर्ष ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। 

Updated : 13 July 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top