Home > Archived > साइकिल चलाने वाले बच्चे रहते हैं स्वस्थ

साइकिल चलाने वाले बच्चे रहते हैं स्वस्थ

साइकिल चलाने वाले बच्चे रहते हैं स्वस्थ
X

नई दिल्ली। अगर आपके बच्चे साइकिल का ज्यादा उपयोग करते हैं तो आपके लि ए अच्छी खबर है। कारण यह है कि लंदन में हुए एक शोध में यह पता चला है कि जो बच्चे ज्यादा साइकिल चलाते हैं, वह बच्चे उन बच्चों से काफी स्वस्थ रहते हैं, जो पारिवारिक कार्यक्रमों में ज्यादा उलझे रहते हैं। साइकिल से स्कूल जाने वाले बच्चे अन्य परिवहन माध्यमों का प्रयोग करने वाले बच्चों की तुलना में ज्यादा सक्रिय और स्वस्थ रहते हैं। एक नए शोध के दौरान इंग्लैंड के पूर्वी क्षेत्र के 10 से 16 साल के 600 बच्चों की यात्रा संबंधी आदतों की समीक्षा की गई।शोध की अगुवाई कर रहे एसेक्स विश्वविद्यालय के जीव विज्ञानी गेविन सैंडरकॉक और क्रिस्टीन वॉस का कहना है कि साइकिल चलाने वाले बच्चे ज्यादा स्वस्थ रहते हैं। शोध के लिए 23 स्कूलों के बच्चों से स्कूल-यात्रा संबंधी प्रश्नावली भरवाई गई। इसके बाद इनकी एक दौड़ आयोजित की गई। शोध में पता चला कि पैदल स्कूल जाने वाले लड़के 20 फीसदी और लड़कियां 30 फीसदी ज्यादा स्वस्थ थीं। वहीं साइकिल से स्कूल जाने वाले लड़के अन्य की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा स्वस्थ पाए गए। सबसे ज्यादा नाटकीय परिणाम साइकिल से स्कूल जाने वाली लड़कियों में दिखा। इनका स्वास्थ्य स्वचालित वाहनों से स्कूल जाने वाली लड़कियों की तुलना में सात गुना बेहतर पाया गया।



Updated : 8 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top