Home > Archived > मंडी हादसा : पंडोह बांध से तीन और छात्रों के शव बरामद

मंडी हादसा : पंडोह बांध से तीन और छात्रों के शव बरामद

मंडी | ब्यास नदी में बहे हैदराबाद के 24 इंजीनियरिंग छात्रों में से तीन और छात्रों का शव पंडोह बांध से बरामद कर लिया गया है। अब तक 15 छात्रों के शव को नदी से निकाला जा चुका है।
दरअसल मंडी जिला के लारजी बांध से पानी छोड़ने के कारण हैदराबाद के वीएनआर कॉलेज के 24 छात्र और एक टूर गाइड ब्यास नदी में बह गए थे। पिछले कई दिनों से तलाशी के बाद पानी में बहे 25 लोगों में से तीन और छात्रों के शव रविवार को पंडोह बांध से बरामद कर लिए गए है। आठ जून को कुल्लू-मनाली जा रहे हैदराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र थलौट के पास फोटो खिंचवाने ब्यास नदी में उतर गए थे। इस दौरान लारजी बांध प्रबंधन द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया,जिसके बाद 24 छात्र व एक टूर गाइड ब्यास नदी में बह गए थे।
अब तक 15 छात्रों के शव मिल चुके हैं जबकि आठ छात्र और एक टूर गाइड का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Updated : 22 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top