Home > Archived > मछुआरों की रिहाई को जया ने मोदी को लिखी दूसरी चिट्ठी

मछुआरों की रिहाई को जया ने मोदी को लिखी दूसरी चिट्ठी

मछुआरों की रिहाई को जया ने मोदी को लिखी दूसरी चिट्ठी
X

चेन्नई | श्रीलंका द्वारा तमिलनाडु के 46 मछुआरों को गिरफ्तार किए जाने को ‘फसादी कृत्य’ करार देते हुए मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि इन मछुआरों को तत्काल उनकी नौकाओं के साथ रिहा करवाने की पहल की जाए।
जयललिता ने मोदी को भेजे पत्र में लिखा है, ‘एक बार फिर आपको पत्र लिखते हुए मुझे बड़ा कष्ट हो रहा है। मैं आपके संज्ञान में दो अलग-अलग घटनाएं लाना चाहती हूं जिसमें तमिलनाडु के 46 भारतीय मछुआरों को श्रीलंका की नौसेना ने पकड़ लिया है और उनकी नौकाएं जब्त कर ली हैं।’ कोट्टईपट्टिनम के 24 मछुआरे और रामेश्वरम के 22 मछुआरे कल श्रीलंका की नौसेना द्वारा हिरासत में ले लिए गए।
जयललिता ने 1974 और 1976 के भारत-श्रीलंका समझौतों को असंवैधानिक करार देते हुए उन्हें निरस्त करने की एक बार फिर मांग की। उन्होंने कहा कि भारतीय मछुआरों के पारंपरिक अधिकार बहाल करने के लिए कदम उठाए जाएं। उन्होंने तमिलनाडु के मछुआरों के मछली पकड़ने के अधिकार की रक्षा के लिए कच्चातिवू वापस लेने की मांग फिर दोहराई।

Updated : 19 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top