Home > Archived > भीषण गर्मी और उमस ने निकाला पसीना

भीषण गर्मी और उमस ने निकाला पसीना

ग्वालियर । हवाओं का रुख बदल जाने से बुधवार को दिन का पारा लुढ़कर सामान्य के करीब आ गया। शाम को घने काले बादल भी घुमड़े, जो देर रात तक तरसाते रहे, लेकिन बरसे नहीं।
आज सुबह से दोपहर तक तेज धूप और उमस परेशान करती रही। दोपहर बाद बिखरे हुए बादल घुमडऩे लगे और शाम करीब पांच बजे तक पूरे आकाश पर बादलों का राज कायम हो गया। इस दौरान तेज हवाएं चलीं तो लगा कि बारिश होने वाली है, लेकिन बादल धोखेबाज निकले। स्थानीय मौसम विज्ञानी उमाशंकर चौकसे के अनुसार चूंकि अब पश्चिम से नमी युक्त हवाएं आ रही हैं, इसलिए बादल छाए हुए हैं, लेकिन इन बादलों से बारिश की उम्मीद कम है, किन्तु छुटपुट बंूदाबांदी संभावित है।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार आज अधिकतम तापमान गतरोज की अपेक्षा 2.3 डिग्री गिरावट के साथ 41.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 0.2 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री उछाल के साथ 31.0 डिग्री पर पहुंच गया, जो औसत से 1.8 डिग्री अधिक है। इसी प्रकार प्रात: हवा में नमी 52 प्रतिशत दर्ज की गई, जो शाम को घटकर 40 प्रतिशत रह गई। 

Updated : 19 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top