Home > Archived > पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 66 तीव्रता का आया भूंकप

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 66 तीव्रता का आया भूंकप

इस्लामाबाद | पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में शनिवार को 6.6 तीव्रता का भूकंप आया जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश पहाड़ियों में था और इससे खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर और बगल का इलाका दहल उठा है। फिलहाल प्रभावित इलाके में अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। मौसम विभाग ने बताया है कि भूकंप का केंद्र 50 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। पाकिस्तान के मानेशेरा, चित्रल, बाजौर, मिंगोरा और मलाकंद सहित अन्य प्रांतीय जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। गौरतलब है कि दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में कल भी 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र बलूचिस्तान प्रांत में था।

Updated : 14 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top