मुंबई। बॉलीवुड के फिल्मी फ्राइडे में आज दो फिल्मों ने दस्तक दी है। एक ओर जहां बॉक्सर विजेंदर सिंह की फिल्म 'फगली' है तो वही दूसरी तरफ हॉरर फिल्म 'मछली जल की रानी' भी आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई।
फिल्म 'फगली' से बॉक्सर विजेंदर सिंह अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत करने जा रहे हैं । इस फिल्म में विजेंदर सिंह सहित कई नए कलाकारों का मौका दिया गया है । फिल्म की कहानी चार दोस्तों के ईद-गिर्द घूमती हैं। फिल्म में संगीत यो यो हनी सिंह, प्रशांत वैद्यहर, रफ्तार का है। 'मछली जल की रानी' का निर्देशन देवालय डे ने किया है। यह एक हॉरर फिल्म हैं । मुंबई में रह रहे उदय सक्सेना (भानु उदय) और उनकी पत्नी आयशा (स्वरा भास्कर) खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे होते हैं। दोनों का चार साल का एक बेटा भी है । अचानक एक रात कार हादसे में अपनी आंखों के सामने एक व्यक्ति की मौत देखने के बाद उत्पन्न परिस्थितियां उनकी जिंदगी में डर घोल देती हैं। कैसे वे इस डर को मात देते हैं, इसी के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म की कहानी । अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक कौन सी फिल्म को पसंद करते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर 'फगली' और मछली के बीच मुकाबला
X
X
Updated : 2014-06-13T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire