Home > Archived > प्रायोगिक परीक्षा में छात्र को दिखाया अनुपस्थित

प्रायोगिक परीक्षा में छात्र को दिखाया अनुपस्थित

वद्यालय ने दिखाई हाजिरी, बोर्ड से हुई त्रुटि से छात्र परेशान

मुरैना। हाईस्कूल के छात्र की उम्र 114 साल बताने के बाद माध्यमिक शिक्षा मण्डल का एक नया कारनामा सामने आया है। हायरसेकेण्डरी परीक्षा मेंं शामिल हुए पोरसा के एक छात्र को घोषित हुए परिणाम में प्रायोगिक परीक्षा के दौरान अनुपस्थित दर्शाया गया है। जबकि विद्यालय द्वारा छात्र को दिए गए प्रायोगिक परीक्षा के हाजिरी पत्रक में उसकी उपस्थिति बरकरार है। छात्र सुनील पुत्र हरिओम अग्रवाल ने अनुक्रमांक 241123781 पर हायरसेकेण्डरी की परीक्षा दी थी। कृषि संकाय के छात्र सुनील ने सभी परचों में उपस्थित होकर बेहतर अंक प्राप्त किए। लेकिन पिछली 15 मई को घोषित हुए परिणाम में क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हॉर्टीकल्चर विषय में पूरक घोषित किया गया है। जिसकी वजह प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित होना बताया गया है। वहीं छात्र सुनील का कहना है कि वह प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुआ था। सुनील के मांगें जाने पर संस्था द्वारा प्रायोगिक परीक्षा का हाजिरी पत्रक उपलब्ध कराया गया है। जिसमें बाकायदा सुनील की उपस्थिति के साथ प्राप्तांक भी अंकित हंै। बोर्ड की इस त्रुटि से छात्र सुनील का भविष्य संकट में है। सुनील ने माशिम से त्रुटि को सुधारे जाने की मांग की है।

Updated : 27 May 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top