Home > Archived > मैड्रिड ओपन के फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल

मैड्रिड ओपन के फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल

मैड्रिड। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने हमवतन गैरवरीयता प्राप्त् खिलाड़ी रॉबर्टो बतिस्ता को मात देते हुए मैड्रिड ओपन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। नडाल ने 6-4, 6-3 से मुकाबला अपने नाम किया।
फाइनल में नडाल का सामना स्पेन के ही पांचवीं वरीय डेविड फेरर या जापान के केई निशिकोरी से होगा, जो अगली विश्व रैंकिंग में शीर्ष दस में पहुंचने वाले जापान के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले शीर्ष दस में जगह बनाने वाले अंतिम एशियाई खिलाड़ी थाइलैंड के परादोर्न श्रीचाफन थे जिन्होंने 2004 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
वहीं महिला वर्ग में रूस की मारिया शारापोवा और रोमानिया की उभरती युवा खिलाड़ी सिमोना हालेप के बीच सिंगल्स का फाइनल खेला जाएगा। इस वर्ष फॉर्म के लिए जूझ रही विश्व की नौंवे क्रम की शारापोवा ने सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त पोलैंड की एग्निएस्का रदवांस्का को 6-1, 6-4 से पराजित किया, जबकि 22 वर्षीय हालेप ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पांचवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की पेट्रा क्विटोवा को 6-7, 6-3, 6-2 से पराजित किया।

Updated : 11 May 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top