Home > Archived > भारत में फेसबुक यूजर्स की संख्या 10 करोड़ के पार पहुंची

भारत में फेसबुक यूजर्स की संख्या 10 करोड़ के पार पहुंची

भारत में फेसबुक यूजर्स की संख्या 10 करोड़ के पार पहुंची
X

मुंबई। भारत में सोशल साइटस फेसबुक का क्रेज इतना बढ़ गया है कि इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि भारत में ​फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 10 करोड़ को पार कर गई है। अमेरिका के बाद इस मुकाम तक पहुंचने में भारत दूसरे स्थान पर हैं।इसी रिकॉर्ड के साथ फेसबुक ने भारत में अपना नया लक्ष्य भी तय कर लिया है। यह है यूजर्स की संख्या को 100 करोड़ तक ले जाना।
फेसबुक के ग्लोबल ग्रोथ विंग के प्रमुख जेवियर ओलिवन ने बताया कि 31 मार्च को भारत में फेसबुक यूजर्स की संख्या 10 करोड़ के पार पहुंच गई।फेसबुक ने कहा कि आने वाले समय में वह भारत में टेलीकॉम, टेक्नॉलजी और टेलीकॉम कंपनियों की मदद से इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने की कोशिश करेगी। दूसरा, मोबाइल यूजर्स के लिए बुनियादी इंटरनेट सेवा मुहैया कराना और तीसरा, मोबाइल फोन के स्तर पर काम करना फेसबुक का अहम काम हैं। भारत के हर गॉंव में फेसबुक अपना जाल फैलाने का प्रयास कर रहा है।

Updated : 9 April 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top