Home > Archived > दकोरिया: नौका हादसे में मरने वालों की संख्या 150 पार

दकोरिया: नौका हादसे में मरने वालों की संख्या 150 पार

जिंदो | दक्षिण कोरिया में नौका हादसे में मरने वालों की संख्या का आधिकारिक आंकड़ा आज 150 तक पहुंच गया है। अब शवों को ढूंढने का काम में तेजी लाई गई है जिसके चलते इन शवों को बरामद कर लिया गया।
सरकारी अधिकारी का कहना है कि गोताखोरों ने अब नौका के केबिन की दीवारों को काटकर शवों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है। सरकारी आपातकालीन कार्य बल केन्द्र के ओह सांग यून ने एक बयान में कहा कि करीब 150 लोग अब भी लापता हैं और अंसान में अंतिम संस्कार हाल पहले से ही भरे हुए हैं।
गौरतलब है कि इस हादसे में मरने वालों में अधिकतर स्कूली छात्र हैं। कुल 323छात्रों में से तीन चौथाई से अधिक छात्रों की या तो मौत हुई है या वे लापता हैं जबकि करीब एक सप्ताह पहले डूबे पोत सेवोल पर सवार अन्य 153लोगों में से करीब दो तिहाई को बचा लिया गया।



Updated : 23 April 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top