Home > Archived > बीएसएफ कैंप पर नक्सली हमला

बीएसएफ कैंप पर नक्सली हमला

बीएसएफ कैंप पर नक्सली हमला
X

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती प्रांत ओडि़शा के मलकानगिरी जिले के एमपीवी-21 गांव स्थित बीएसएफ कैंप पर माओवादियों ने आज सुबह हमला बोल दिया। दोपहर तक रुक-रुक कर दोनों ओर से गोलीबारी होती रही। जानकारी के मुताबिक कालीमेला थाने के अंतर्गत आने वाले एमपीवी-21 गांव के बाहरी इलाके में बीएसएफ का कैंप है। यहां सुबह 10 बजे के करीब माओवादियों ने हमला कर दिया। पूरे गांव में नक्सली बैनर, पोस्टर और पर्चे फेंके गए हैं और गांव के कई दुकान और घरों में तोडफ़ोड़ भी की गई है। पुलिस के जवानों की मदद से ग्रामीणों ने गांव में लगे बैनर-पोस्टरों को निकाला। बीएसएफ जवानों की मदद के लिए मोटू, कालीमेला और मलकानगिरी से पुलिस की अतिरिक्त पार्टियां रवाना की गई ।

Updated : 15 April 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top