Home > Archived > भारत ने किया अग्नि प्रथम मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने किया अग्नि प्रथम मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने किया अग्नि प्रथम मिसाइल का सफल परीक्षण
X

बालासोर | परमाणु क्षमता से युक्त सतह से सतह तक मारक क्षमता वाली मध्यम रेंज की अग्नि प्रथम मिसाइल का कल रात व्हीलर द्वीप के लांच कॉम्पलेकस से सफल परीक्षण किया गया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि स्वदेश निर्मित बेहतर तकनीक वाली अग्नि प्रथम का कल एकीकृत परीक्षण रेंज से सेना के सामरिक बल कमांड (एसएफसी) ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की सहायता से सफल परीक्षण किया।
सात सौ किलोमीटर तक मार करने में सक्षम अग्नि प्रथम मिसाइल ने बंगाल की खाडी में लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदते हुए मिशन के उद्देश्य को पूरा किया।
सूत्रों ने बताया कि पहली बार किसी मिसाइल का परीक्षण रात ग्यारह बजे के बाद किया गया है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य रात्रि के वक्त मिसाइल की तकनीकी क्षमताओं का पुन: आकलन करना है।

Updated : 12 April 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top