Home > Archived > भाजपा और आप के बीच जंग से गरमाई सियासत, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

भाजपा और आप के बीच जंग से गरमाई सियासत, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

भाजपा और आप के बीच जंग से गरमाई सियासत, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
X

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के पहले दिन भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच शुरू हुई 'जंग' से सियासत गरमा गई है। भाजपा दफ्तर पर झड़प मामले में 'आप' नेता शाजिया इल्मी, आशुतोष और आनंद कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही चुनाव आयोग ने इस मामले में दिल्‍ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।
संसद मार्ग पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में आप नेताओं पर दंगा, लोकसेवकों को अपनी ड्यूटी से रोकने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं। इस बीच, भाजपा आज चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी के खिलाफ शिकायत करने जा रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी भाजपा के खिलाफ आयोग से शिकायत करने का फैसला किया है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर पत्‍थरबाजी के आरोप लगा रही हैं।
विदित हो कि भाजपा मुख्‍यालय पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज दर्ज की है। 

Updated : 6 March 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top