भारत में लोगों ने मेरे काम को पसंद किया:अली ज़फर
मुंबई। पाकिस्तानी गायक-अभिनेता अली जफर का कहना है कि भारत ने हमेशा ही अपने पड़ोसी देश के कलाकारों का अपने देश में स्वागत किया है,और उनकी कला को बढ़ावा देने का काम किया हैं। अली ज़फर ने बताया कि उनकी पहली हिन्दी फिल्म को बढ़िया प्रतिक्रिया मिलने के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को लगने लगा कि मैं भारत में अच्छा नाम कमा सकता हूं।
उन्होंने कहा कि भारत आने पर यहां के लोगों ने मेरा खुले दिल से स्वागत किया हिन्दी फिल्मों में मेरे काम को यहां के लोगो ने काफी प्रशंसा भी की हैं।
अली ने 2010 में 'तेरे बिन लादेन' फिल्म से हिन्दी सिनेमा में कदम रखा। इस हिट फिल्म के बाद वह 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'लंदन पैरिस न्यूयॉर्क' और चश्म-ए-बददूर में नजर आए। अली की नई फिल्म 'टोटल सियापा' सात मार्च को रिलीज होने जा रही हैं।
Next Story