Home > Archived > कैलादेवी मंदिर में भगदड़, 12 घायल

कैलादेवी मंदिर में भगदड़, 12 घायल

कैलादेवी मंदिर में भगदड़, 12 घायल
X

जयपुर। राजस्थान के करौली जिले में स्थित प्रसिद्ध कैलादेवी मंदिर में सोमवार सुबह नवरात्रा के पहले दिन ही रैलिंग टूटने से कई श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रशासन की ओर से 12 श्रद्धालुओं के घायल होने की पुष्टि हुई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार करौली जिले स्थित कैलादेवी मंदिर में आज नवरात्र स्थापना के दिन दर्शनों के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आए थे। तड़के करीब पांच बजे भारी भीड़ के कारण रैलिंग टूट गई और श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। लोग रैलिंग तोड़कर जान बचाने के लिए भागे जिससे कई श्रद्धालु दब गए। बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 12 श्रद्धालु घायल हुए हैं जिनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। कैलादेवी मंदिर में लगभग 2.50 से 3 लाख श्रद्धालु आज दर्शनों को आये हुये हैं। वही इस हादसे के बाद प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये किये गये दावों की भी पोल खुल गई। 

Updated : 31 March 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top