Home > Archived > यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने की युद्ध घोषणा, रूस ने भी तैनात किए युद्धपोत

यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने की युद्ध घोषणा, रूस ने भी तैनात किए युद्धपोत

कीव। यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र में रूस की सेनाओं द्वारा सभी अहम ठिकानों पर नियंत्रण कर लेने के बाद रूस और पश्चिमी देशों के संबंध शीत युद्ध के बाद के सबसे बुरे दौर में पहुंच गए हैं। अमेरिका द्वारा रूस को आर्थिक रूप से गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी के बाद अब यूक्रेन भी युद्ध के लिए तैयार हो गया है। वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा पड़ोसी देश के मामलों में दखल देने की घोषणा के बाद यूक्रेन ने युद्ध के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। युक्रेन ने सेना को सीमा पर कूच कराने के साथ 40 की उम्र तक के सभी नागरिकों को भी अलर्ट कर दिया है। यूक्रेन के पूर्व प्रधानमंत्री विक्टर यानुकोविच के देश छोड़कर भागने के बाद देश की कमान संभालने वाले प्रधानमंत्री आर्सेनी यातसेनियुक ने युद्ध की घोषणा करते हुए कहा, "यह कोई चेतावनी नहीं है। मैं युद्ध की घोषणा करता हूं और यूक्रेन इसके लिए तैयार है।" वहीं अमेरिकी विदेशी मंत्री जॉन कैरी ने रूस द्वारा यूक्रेन में सेना तैनाती को गलत कदम बताया और भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।

Updated : 3 March 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top