Home > Archived > मुजफ्फरपुर में अपने विरोधियों पर जमकर बरसे मोदी

मुजफ्फरपुर में अपने विरोधियों पर जमकर बरसे मोदी

मुजफ्फरपुर में  अपने विरोधियों पर जमकर बरसे मोदी
X

पटना। भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी मुजफ्फरपुर में आयोजित हुंकार रैली के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अपने सभी विरोधी दलों पर जमकर बरसे। मोदी ने नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में विकास का ढोल पीटा जाता है, लेकिन वर्ष 2012 में यहां 8.30 लाख युवाओं ने बेरोजगारों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया था, लेकिन रोजगार महज दो लाखों को मिला। बिहार में मखाना, लीची, गन्ना की भरपूर खेती की जा सकती है, जिससे बिहार के किसानों का भला हो सकता है, लेकिन वर्तमान सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। आज नेपाल सीमा आतंकवाद के लिए खतरा बन गया है। बिहार आतंवादियों के लिए स्वर्ग बन गया है। इन सभी बातों की ओर बिहार की वर्तमान सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उनका तो बस एक ही एजेंडा बन गया है मोदी को रोकना। ऐसी सरकार न तो प्रदेश का विकास कर सकती है और न ही आनेवाली पीढ़ी का कभी भला नहीं कर सकती है।
मोदी ने कहा कि आज केन्द्र और गैर भाजपाई पार्टियों का एक सूत्री कार्यक्रम बन गया है मोदी को रोकना। वे लोग सेक्युलरिजम की नाम पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है। उन्होनें कहा कि उनके विरोधियों के लिए सेक्युलरिजम कौम से जुड़ा मामला हो सकता है। वे सेक्युलरिज में नाम पर राजनीति कर रहे है, लेकिन हम सेक्युलरिजम के नाम पर राजनीति नहीं कर सकते। हमारे लिए सेक्युलरिज का मतलब है विकास।


Updated : 3 March 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top