Home > Archived > प्रधानमंत्री म्यांमार के लिए रवाना

प्रधानमंत्री म्यांमार के लिए रवाना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सात देशों के शिखर सम्मेलन बिमस्टेक में शिरकत करने के लिए सोमवार को म्यांमार की राजधानी न्या पी टॉ के लिए रवाना हुए। यह भारत के प्रधानमंत्री के रूप में संभवत: उनका आखिरी विदेश दौरा है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस दौरान म्यांमार के राष्ट्रपति यू थेन सेन से मिलने के अलावा बांग्लादेश में अपने समकक्ष शेख हसीना, श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और नेपाल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री सुनील कोइराला से मुलाकात करेंगे।

इन देशों के अलावा थाईलैंड और भूटान भी बिमस्टेक (बे आफ बंगाल इनिसिएटिव फार मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनोमिक कोआपरेशन) का सदस्य है। प्रधानमंत्री के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और विदेश सचिव सुजाता सिंह के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मंगलवार शाम स्वदेश लौट आएंगे।

Updated : 3 March 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top