मैं बाहरी नहीं: जेटली

अमृतसर | भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण जेटली ने अमृतसर से 'बाहर' का होने के आरोपों को खारिज कर दिया। जेटली अमृतसर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं अमृतसर से कांग्रेस के उम्मीदवार अमरिंदर सिंह को जवाब देते हुए जेटली ने कहा, "पंजाब में मेरी जड़ें होने के बावजूद कैप्टन साहब ने मुझे बाहरी और नकली पंजाबी कहा। क्या वह मुझे यह बताने की कृपा करेंगे कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भारत के किस राज्य से ताल्लुक रखती हैं?"
अमरिंदर सिंह यह भी जानना चाहते थे कि क्या लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जेटली अमृतसर आकर रहने लगेंगे? जेटली वर्तमान में राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं।
जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा, "यकीनन, मेरा दफ्तर और आवास दोनों ही अमृतसर में होंगे, लेकिन क्या अमरिंदर सिंह अमृतसर के लोगों के लिए उपलब्ध होंगे?"
उन्होंने कहा, "पिछले अनुभव दिखाते हैं कि वह न केवल लोगों बल्कि उनके मंत्रियों सहित अपनी पार्टी के नेताओं के लिए भी दूर की कौड़ी रहे हैं।"