Home > Archived > फेसबुक ने बंद की अपनी ईमेल सेवा

फेसबुक ने बंद की अपनी ईमेल सेवा

सैन फ्रास्सिको । दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपनी ईमेल सेवा बंद करने जा रही हैं। उपभोक्ताओं के ईमेल सर्विस में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाने के कारण कंपनी ने यह कदम उठाया है।
इस संबंध में फेसबुक ने यह सूचना देते हुए कहा है कि वह अपनी ईमेल सेवा बंद कर रही है क्योंकि ज्यादातर लोग अपने फेसबुक ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल नहीं करते हैं। फेसबुक अपने मोबाइल मैसेजिंग को और अधिक बढ़ावा देना चाहता है।
उल्लेखनीय है कि फेसबुक की ईमेल सेवा 2010 में शुरू हुई थी और 2012 में उसने यूजर्स के फेसबुक एड्रेस को मेसेज के लिए डिफॉल्ट एड्रेस के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था, जिससे लोग बेहद नाराज हो गए। कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह बताया कि अब फेसबुक उन लोगों को यह सूचित कर रहा है जो उसके ईमेल एड्रेस फेसबुक.कॉम का इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक ने यह कदम व्हाट्सऐप्प खरीदने के बाद उठाया है।


Updated : 25 Feb 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top