Home > Archived > फेसबुक ने 19 अरब डॉलर में व्हाट्स एप को खरीदा

फेसबुक ने 19 अरब डॉलर में व्हाट्स एप को खरीदा

फेसबुक ने 19 अरब डॉलर में व्हाट्स एप को खरीदा
X

न्यूयॉर्क। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक मोबाइल मैसेजिंग सर्विस वाट्सएप को 19 अरब डॉलर में खरीदने जा रहा है। वाट्सएप के बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर और अपने उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव देने के उद्देश्य से फेसबुक ने यह निर्णय लिया है। इस तरह यह अब तक का फेसबुक का यह सबसे बड़ा अधिग्रहण हैं।
मार्क जकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में कहा है कि उनका मिशन दुनिया के लोगों को जोड़ना है। वाट्स एप की इस करार से वह लोगों को पहले से ज्यादा बेहतर सेवा दे पाएंगे। मार्क ने कहा, `मैं आगे आने वाले वक्त में फेसबुक और वाट्स एप के साथ होने की संभावनाओं को तलाश रहा हूं और हम लोगों के जुड़ने के नए तरीकों के लिए कई और मोबाइल सर्विसेज लांच करेंगे।
गौरतलब है कि ऐसा अधिग्रहण गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल ने भी अभी तक नहीं किया। बीते कुछ समय में वाट्स एप की लोकप्रियता को देखते हुए फेसबुक ने इसे खरीदने की योजना बनाई है।
फेसबुक के अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए वे कुल 19 बिलियन डॉलर खर्च करेंगे। जबकि इसमें 4 बिलियन डॉलर ही कैश में पेमेंट की जाएगी। बाकी का पैसा स्टॉक्स के जरिए दिया जाएगा।
गौरतलब है कि वाट्स एप के आने के बाद यह फेसबुक से कहीं ज्यादा लोकप्रिय हो गया था और फेसबुक के लिए बड़ी चुनौती बन गया था।

Updated : 20 Feb 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top