Home > Archived > 'मेक इन इंडिया' के लिए सरकार की विशेष कार्ययोजना

'मेक इन इंडिया' के लिए सरकार की विशेष कार्ययोजना

मेक इन इंडिया के लिए सरकार की विशेष कार्ययोजना
X

नई दिल्ली | सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्य्रकम को आगे बढाने के लिए एक उच्च स्तरीय कार्यशाला 29 दिसंबर को होगी जिसमें सरकार व उद्योग जगत के दिग्गज मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रस्तुति रखेंगे। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री के समक्ष क्षेत्र विशेष की कार्ययोजनाओं पर प्रस्तुति दी जाएगी ताकि ‘मेक इन इंडिया’ कार्य्रकम के तहत विनिर्माण गतिविधियों को आगे बढाया जा सके।
इस उच्च स्तरीय कार्यशाला में अरूण जेटली व निर्मला सीतारमन सहित अनेक केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा तेल एवं गैस, आटोमोबाइल, विमानन क्षेत्रों के प्रमुख उद्योगपति, सार्वजनिक कंपनियां, कंपनियों के प्रमुख तथा राज्य सरकारों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल होंगे।
रसायन व पेट्रोकेमिकल्स, तेल एवं गैस, पूंजीगत सामान, फार्मास्युटिकल, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन एवं मीडिया, विमानन, आटोमोबाइल, एयरोस्पेस व रक्षा तथा कौशल विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों पर कुल मिलाकर 18 सत्र होंगे। व्यापार करने को आसान बनाने के बारे में राज्य के मुख्य सचिवों तथा प्रधान उद्योग सचिवों का सत्र अलग से होगा।

Updated : 28 Dec 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top