Home > Archived > रक्षा मंत्री पर्रिकर की टिप्पणी को पाक ने किया खारिज

रक्षा मंत्री पर्रिकर की टिप्पणी को पाक ने किया खारिज

इस्लामाबाद। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की उस टिप्पणी पर पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को सीमा पार आतंकवाद का कड़ा जवाब देना होगा। पाक ने कहा कि इस समय किसी भी आक्रमण को विफल करने के उसके संकल्प के बारे में कोई गलत अनुमान किसी को भी नहीं होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि कश्मीर में आतंकवादी हमले में सुरक्षा बलों के 11 जवानों के शहीद होने के एक सप्ताह बाद पर्रिकर ने कहा था कि मेरा मानना है कि कुछ कड़ा जवाब होना चाहिए जो हमेशा के लिए पाकिस्तान के लिए सबक हो या जिससे इन प्रयासों में कमी आ सके। यह सब जानते हैं कि आतंकवादी पाकिस्तान से आते हैं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने इस दावे को निराधार आरोप करार देते हुए खारिज कर दिया।
असलम ने कहा कि ये निराधार आरोप और भड़काऊ बयान क्षेत्र में शांति के लिए लाभकारी नहीं हैं। पाकिस्तान अपनी रक्षा करने और किसी भी आक्रमण को विफल करने के संकल्प के बारे में कोई गलत अनुमान नहीं होना चाहिए। पर्रिकर ने यह टिप्पणी कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए घाटी की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के बाद की थी। उन्होंने यह टिप्पणी इस सवाल के जवाब में की कि क्या कश्मीर घाटी में आतंकवादी हमलों पर भारत का जवाब प्रभावी है।

Updated : 14 Dec 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top