Home > Archived > मतदान केन्द्रों पर 15 तक हो जाएं सभी व्यवस्थाएं

मतदान केन्द्रों पर 15 तक हो जाएं सभी व्यवस्थाएं

ग्वालियर। मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं 15 नवम्बर तक उपलब्ध करा दी जाएं। यह निर्देश नगर निगम आयुक्त अजय गुप्ता ने अपर आयुक्त आर.के श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारियों को दिए।
निगमायुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में कुल 915 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिसमें 276 मतदान केन्द्र ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत, 102 मतदान केन्द्र ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत, 282 मतदान केन्द्र ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र एवं 255 मतदान केन्द्र ग्वालियर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनाये गये हैं। इन मतदान केन्द्रों में लेखन, रंगाई-पुताई आदि का कार्य एक समान व स्टेण्डर्ड निर्धारण कर 15 नवम्बर तक हर हाल में पूर्ण किया जाए। साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर रेम्प आवश्यक रूप से उपलब्ध हों जहंा रैम्प हैं यदि ठीक नहीं है तो उनकी मरम्मत की जाए। साथ ही जिन मतदान केन्द्रों पर विद्युत व्यवस्था न हो वहंा अस्थाई कनेक्शन लेने की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। 

Updated : 5 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top