Home > Archived > पांच निकायों में द्वितीय चरण का मतदान दो को

पांच निकायों में द्वितीय चरण का मतदान दो को

भिण्ड । नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत द्वितीय चरण में पांच नगरीय निकाय अकोड़ा, आलमपुर, गोरमी, मेहगांव और मौ में 2 दिसम्बर को 79 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी मधुकर आग्नेय ने बताया कि जिले की पांच नगरीय निकाय क्षेत्रों में द्वितीय चरण के अंतर्गत 2 दिसम्बर को प्रात: 7 से सायं 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इसके लिए नगरीय निकाय अकोड़ा, आलमपुर एवं मेहगांव में 15-15 और गोरमी व मौ में 17-17 कुल 79 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
इन मतदान केन्द्रों पर अकोड़ा के में 4757 पुरुष व 3725 महिला कुल 8482, आलमपुर में 3933 पुरुष एवं 3522 महिला कुल 7455, गोरमी में 7287 पुरुष व 5928 महिला कुल 13215, मेहगांव में 7747 पुरुष व 6274 महिला कुल 14021 एवं नगरीय निकाय मौ में 7982 पुरुष व 6285 महिला कुल 14267 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस प्रकार पांच नगरीय निकायों के अंतर्गत कुल 31706 पुरुष एवं 25734 महिला कुल 57440 मतदाता 2 दिसम्बर को प्रात: 7 से सायं 5 बजे तक अपने क्षेत्र के 79 मतदान केन्द्रों पर मताधिकार का प्रयोग कर करेंगे।
द्वितीय चरण की मतगणना सात को
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय चरण के अंतर्गत पांच नगरीय निकायों में 2 दिसम्बर को कराए जान वाले मतदान की मतगणना 7 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से कराई जाएगी।


Updated : 30 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top