Home > Archived > भोपाल स्टेशन पर 3 रुपए में मिलेगा आरओ का पानी

भोपाल स्टेशन पर 3 रुपए में मिलेगा आरओ का पानी

भोपाल। भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों पर जल्द आरओ का पानी मिलेगा। इसके लिए यात्री को तीन रुपए चुकाना होंगे। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कौन-से स्टेशन पर इसकी शुरूआत होगी। वहीं, दूसरी तरफ भोपाल रेल मंडल से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस, रेवांचल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में जल्द यात्रियों को साफ पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा।
पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कालका के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी के एक्जीक्यूटिव कोच में आरओ सिस्टम लगा दिया गया है। यह सिस्टम गाड़ी के नीचे लगा है। यात्रियों को यह दिखाई नहीं देगा पर साफ पानी उपलब्ध कराता रहेगा। यह सिस्टम बेहद आधुनिक तकनीक पर काम करता है। रेलवे बोर्ड के पीआरओ अनिल सक्सेना ने बताया कि यात्रा के दौरान चलती ट्रेन में साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने आरओ लगा रहा है। इसके लगने से ट्रेन में यात्रियों को साफ पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा।

Updated : 29 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top